कामेच्छा की कमी से लेकर इरेक्टल डिसफंक्शन तक का उपचार करता है हल्दी, जाने कैसे करें उपयोग ?

Stressed man sitting on the bed holding his head, feeling anxious and worried.

Loading

घरेलू मसाले के रूप में उपयोग होने वाला हल्दी का उपयोग कई सदियों से चलते आ रहा है | हल्दी का उपयोग उबटन के तौर पर त्वचा पर लगाने के लिए भी किया जाता है, क्योंकि यह शरीर को डिटॉक्स करने कार्य करता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करता है | हल्दी एक किस्म की ऐसी औषधि है, जिसके उपयोग से अनेकों लाभ प्राप्त हो सकते है |  घर पर दाल और सब्जी में हल्दी का उपयोग मसालों के रूप में किया जाता है | इसके साथ ही हल्दी को दूध में मिलाकर, इस पेय का सेवन भी किया जाता है | इसकी एक ओर खासियत यह है कि हल्दी से शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और किसी भी प्रकार के एलर्जी होने पर यह गट हेल्थ को भी प्रभावित कर सकता है | आपको यह भी बता दें हल्दी के उपयोग से सेक्सुअल लाइफ को बढ़िया बनाने में मदद मिल सकती है | कई शोध के अनुसार हल्दी पुरुषों में कामेच्छा को बढ़ाने में भी मदद करता है |    

See also  Understanding causes and treatments for erectile dysfunction and premature ejaculation

तनाव और सेक्स ड्राइव के बीच हल्दी का क्या है संबंध ?    

संजीवनी हेल्थ सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर एसएस जवाहर ने यह बताया कि एक स्टडी के अनुसार जब भी एक व्यक्ति तनाव से ग्रस्त होता है या जब उसके मन में नकारात्मक भावनाएं उत्पन्न हो जाते है तो इसका सीधा प्रभाव यौन संबंधों पर पड़ता है | जिसके वजह से उस व्यक्ति में कामेच्छा की कमी होना लग जाती है | तनाव का बड़ा हुआ स्तर शरीरिक प्रदर्शन को कम करने का कार्य करता है | तनाव न केवल एक व्यक्ति के मूड पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, बल्कि सेक्स ड्राइव को भी प्रभावित कर देता है | 

See also  Understand the Four Main Categories of Psychosexual Disorder

हल्दी है मूड बूस्टर   

भारत देश में हल्दी को संभोग की इच्छा को बढ़ाने वाली आयुर्वेद औषधि के रूप से जाना जाता है | आयुर्वेद में हल्दी को एंटी-इन्फ्लामेट्री और मूड बॉस्टर के रूप में उपयोग किया जाता है | इसके आलावा इरेक्शन के इलाज के लिए भी हल्दी का आयुर्वेद उपचार के रूप में किया जाता है, क्योंकि यह मानसिक तनाव को दूर करने में मदद करता है | कई अध्ययानो के माध्यम से यह भी पता चला है की हल्दी में मौजूद करक्यूमिन डिप्रेशन और तनाव जैसे मानसिक विकरो में सकारात्मक प्रभाव डालने का कार्य करता है | 

Feeling distressed over relationship issues, seeking natural remedies and emotional support at Sanjiwani Health Centre.

हल्दी का कैसे करें उपयोग ? 

मसाले के अलावा आप पानी या फिर दूध में डाल कर भी इस पेय का सेवन कर सकते है | यदि आप हल्दी के साथ अदरक का सेवन करते है तो यह फायदे का और दोगुना कर देते है | 

See also  स्तंभन दोष क्या होता है? इसके कारण, लक्षण और उपचार के बारे में जानें डॉक्टर से

यदि आप भी सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या से जूझ रहे है और एलोपैथिक इलाज करवाने के बाद भी आपकी स्थिति पर किसी भी प्रकार का सुधार नहीं आ रहा है इसके लिए आप संजीवनी हेल्थ सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर एसएस जवाहर भारत के सर्वश्रेष्ठ सेक्सोलॉजिस्ट और आयुर्वेदिक उपचार में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 35 वर्षों से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही संजीवनी हेल्थ सेंटर पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संपर्क कर सकते है |