अस्थमा एक श्वसन संबंधी समस्या है, जो आपके फेफड़ों को नकारत्मक रूप से प्रभावित कर सकती है | दरअसल जब ब्रोन्कियल ट्यूब में सूजन आ जाती है, तो इसी वजह से मांसपेशियों के बीच से हवा पास करने में परेशानी होती है और सांस लेने में तकलीफ बढ़ जाती है | ऐसे में जब एक व्यक्ति सांस लेता है तो उससे घरघराहट की आवाज़ आने लग जाती है | अस्थमा एक गंभीर और दीर्घकालिक बीमारी है, जिसका सही समय पर इलाज करवाना बेहद ज़रूरी होता है, अगर सही समय पर इलाज न किया जाएं तो यह पीड़ित व्यक्ति के लिए घातक और जानलेवा साबित हो सकता है | यदि आप में से कोई भी व्यक्ति अस्थमा की समस्या से पीड़ित है तो इलाज के लिए आप संजीवनी हेल्थ सेंटर डॉक्टर एसएस जवाहर से परामर्श कर सकते है | आइये जानते है अस्थमा किन कारणों से फैलता है और इसके मुख्य लक्षण क्या है :-
अस्थमा क्या होता है ?
क्या आपको पता है, अस्थमा की समस्या कैसे उत्पन्न होता है ? जब भी एक व्यक्ति सांस लेता है तो उस दौरान हवा नाक या फिर मुंह द्वारा गले या फिर एयरवेज़ से होते हुए फेफड़ों तक पहुँचता है | फेफड़ों में कई छोटे-छोटे आकार के वायुमार्ग मौजूद होते है, जो हवा और ऑक्सीजन को छानकर ब्लड में पहुंचने का कार्य करती है | जब इसी वायुमार्ग की परत में सूजन आ जाती है और मांसपेशियों में तनाव होने लग जाता है, जो अस्थमा होने का संकेत देने लग जाता है | जिसकी वजह से वायुमार्ग में बलगम का जमाव होने लगता है और सांस लेने में काफी परेशानी होने लग जाती है, जो छाती में जकड़न और खांसी जैसी स्थिति को उत्पन्न कर देता है | इस स्थिति को अस्थमा या फिर दमा भी कहा जाता है | आइये जानते है अस्थमा होने के मुख्य लक्षण और कारण क्या है :-
अस्थमा के मुख्य लक्षण
- सांस लेने में परेशानी होनी
- सांस लेने के दौरान घरघऱाहट की आवाज़ का आना
- छाती में जकड़न या फिर भारीपन जैसे महसूस होना
- ठंडी हवाओं में सांस लेने से तकलीफ होनी
- जोर लगाकर सांस लेने से थकान महसूस होना
- गंभीर स्थिति होने पर बार-बार उल्टी महसूस होना
अस्थमा के मुख्य कारण
- अधिक वजन का होना या फिर मोटापा
- अधिक मात्रा में शारीरिक गतिविधि होना
- उच्च वायु प्रदूषण वाले क्षेत्र में अधिक समय के लिए रहना
- लगातार धूम्रपान करना या फिर उसके धुएं के संपर्क में रहना
- माता-पिता को अस्थमा की समस्या होने से भी यह आपको हो सकता है |
- बचपन में हुए गंभीर श्वसन संक्रमण के कारण
- एलर्जी की स्थिति उत्पन्न होना, जैसे की हाई फीवर, त्वचा का सूखापन होना आदि
- कार्यस्थल पर मौजूद रासायनिक उत्तेजक पदार्थों के संपर्क में आना
क्या अस्थमा सेक्सुअल लाइफ को भी कर सकती है प्रभावित ?
अस्थमा के कारण कुछ ऐसी स्थितियां ऐसी भी उत्पन्न हो जाती है, जो आपके सेक्सुअल लाइफ को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है, जिनमें शामिल है :-
- संभोग के दौरान एक व्यक्ति की शारीरिक गतिविधियां सबसे अधिक होता है, जिसकी वजह से वायु मार्ग और श्वास प्रभावित हो सकता है, जिससे पीड़ित व्यक्ति को अस्थमा के दौरे पड़ सकते है |
- अस्थमा होने के कुछ लक्षण जैसे की सांस लेने में तकलीफ होना, घरघराहट की आवाज़ आना, सीन में जकड़न जैसा महसून होना आदि सभोग के दौरान परेशानी बन सकता है |
- यदि संभोग के दौरान आपको अस्थमा से जुड़े कुछ लक्षण दिखाई दे रहे है तो तुरंत रुक जाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने अस्थमा के दौरे पड़ने को रोका जा सकता है |
- अस्थमा से पीड़ित व्यक्ति के लिए यह ज़रूरी होता है कि वह सेक्स करने के दौरान कई बातों पर ध्यान दें और पास में ही एपीपेन रखें |
अस्थमा से जुडी कुछ ज़रूरी बातें :-
- अस्थमा वायुमार्ग की परत में उत्पन्न सूजन के कारण होता है |
- अस्थमा के दौरे पड़ने से वायुमार्ग की परत में अधिक सूजन होने लग जाती है, जिससे आसपास की मांसपेशियों सख्त होने लग जाती है |
- कुछ मामलों में सर्दी लगने से या फिर मौसम में बदलाव के कारण इसके लक्षण बद से बदतर हो सकते है |
- अस्थमा से पीड़ित व्यक्ति के लिए यह ज़रूरी होता है की इलाज के लिए वह स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से बातचीत करें |
क्या आयुर्वेद में अस्थमा का इलाज संभव है ?
यदि आप अस्थमा की बीमारी का शिकार हो गए है तो आपके काफी ज़्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता हो सकती है | दरअसल क्या होता है की अस्थमा से पीड़ित व्यक्ति में अस्थमा के अटैक पड़ने खतरा सबसे रहता है, ऐसे में यह बीमारी उस व्यक्ति के लिए घातक सिद्ध हो सकती है | अस्थमा एक गंभीर समस्या है, जिससे जड़ से ख़तम नहीं किया जा सकता, लेकिन इसके प्रभावों को कम करने की कोशिश की जा सकती है | आयुर्वेद में भी ऐसे बहुत से उपचार और औषधियां मौजूद है, जो इसके प्रभावों को कम करने में सक्षम होते है |
यदि आप में से कोई भी व्यक्ति अस्थमा से परेशान है और कई संस्थानों से इलाज करवाने के बाद भी आपकी स्थिति पर किसी भी प्रकार का सुधार नहीं आ रहा है तो इलाज के लिए आप डॉक्टर एसएस जवाहर से मुलाकात कर सकते है | डॉक्टर एसएस जवाहर पंजाब के बेहतरीन आयुर्वेदिक स्पेशलिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट में से एक है, जो पिछले 33 वर्षों से प्राकृतिक उपचार के माध्यम से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही संजीवनी हेल्थ सेंटर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और अपनी नियुक्ति की बुकिंग करवाएं | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से संपर्क कर सीधा संस्था से बात कर सकते है |