मर्दाना कमजोरी को बढ़ाने के क्या है लक्षण और इलाज ?

All-About-Male-Sexual-Dysfunction-SANJIWANI-HEALTH

Loading

मर्दाना ताकत को कैसे बढ़ाए इसको लेकर अकसर मर्दो के दिमाग में ये बात घूमती रहती है और कही न कही इसको बढ़ाने के लिए उनके द्वारा तरह-तरह की दवाइयों का सेवन भी किया जाता है, लेकिन फिर इसके बाद भी कुछ को इसका फर्क नज़र आता है और कुछ में कोई भी बदलाव नज़र नहीं आता, पर आयुर्वेद एक ऐसी उपचार की श्रृंखला है जिसकी मदद से मर्दाना ताकत को आसानी से बढ़ाया जा सकता है, तो चलिए जानते है, आयुर्वेद में कौन-से इलाज मौजूद है मर्दाना ताकत को बढ़ाने के और साथ ही इसमें कमी के दौरान किस तरह के लक्षण नज़र आते है ;

क्यों आती है पुरुषों में मर्दाना कमजोरी ?

  • जब पुरुषों के द्वारा बहुत ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन कर लिया जाता है तब जाकर ऐसा होता है। 
  • यदि व्यक्ति का शरीर बहुत ज्यादा कमजोर है तब भी ये समस्या उसमे नज़र आ सकती है। 
  • अगर व्यक्ति बहुत ज्यादा दवाइयों का सेवन करता है तब भी उसमे ये समस्या हो सकती है। 
  • ज्यादा तनाव भी पुरुषों में मर्दाना कमजोरी का कारण बनते है। 
  • नशीली चीजों का सेवन करने की वजह से भी व्यक्ति में इस तरह की समस्या उत्पन्न हो सकती है। 
  • बढ़ती उम्र भी पुरुषों में मर्दाना कमजोरी को कम कर देता है। 

अगर पुरुषों में उपरोक्त कारणों की वजह से मर्दाना कमजोरी नज़र आती है, तो इसके लिए उन्हे आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए।

मर्दाना कमजोरी के लक्षण क्या नज़र आते है ? 

  • पुरुष को सम्भोग करने के बाद या पहले घबराहट का महसूस होना। 
  • सम्भोग के समय पुरुष की इंद्री में कठोरता की कमी का आना। 
  • पुरुष का सम्भोग करने के लिए उत्तेजित न होना। 
  • पुरुष के आत्मविश्वास में कमी का आना। 
  • पुरुष के लिंग का सामान्य से छोटा होना। 
  • सम्भोग के दौरान जल्दी डिस्चार्ज हो जाना आदि। 

अगर मर्दाना कमजोरी के उपरोक्त लक्षण आपमें भी नज़र आए, तो इससे बचाव के लिए आपको बेस्ट आयुर्वेदिक क्लिनिक का चयन करना चाहिए।

आयुर्वेद कैसे मददगार है मर्दाना ताकत को बढ़ाने में ?

  • अगर आप मर्दाना कमजोरी की समस्या से छुटकारा पाना चाहते है, तो इसके लिए आपको तिल और गोखरू का सेवन करना चाहिए। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए तिल लें और गोखरू लें, अब एक गिलास दूध लें और उसमें इन दोनों को मिला लें. मिलाने के बाद इस दूध का सेवन करें। 
  • मर्दाना कमजोरी को दूर करने के लिए आप लहसुन और शहद का भी प्रयोग कर सकते है, इसके लिए 400 ग्राम लहसुन लें और 800 ग्राम शहद लें, अब लहसुन को पीस लें और उसमे शहद मिला लें, अब इस मिश्रण को एक जार में भर लें और गेंहू की बोरी में एक महीने तक रख दें। 30 दिनों के बाद इसे निकालकर इसका सेवन करें, 40 से 50 दिनों तक लगातार सेवन करने पर पुरुष को इस समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। 
  • मर्दाना कमजोरी से छुटकारा पाने के लिए आप तुलसी के बीज और सफेद मूसली की जड़ का भी प्रयोग कर सकते है, इसके लिए 30 ग्राम तुलसी के बीज लें तथा 60 ग्राम सफेद मूसली की जड लें। अब इन दोनों को मिला लें और अच्छी तरह से पीस लें, पिसने के बाद इसमें मिश्री के दानों को पीसकर मिला दें। 
  • मर्दाना कमजोरी की समस्या से राहत पाने के लिए आप बेल की पत्तियों का और बादाम की गिरी का भी प्रयोग कर सकते है। इस समस्या से मुक्त होने के लिए 20 से 25 बेल की पत्तियाँ लें, 4 बादाम की गिरी लें और 200 ग्राम शक्कर लें। अब इन तीनों को मिलाकर पीस लें, पिसने के बाद एक बर्तन में पानी डालकर उसमें इस चुर्ण को डाल दें। अब धीमी आँच पर कुछ देर तक इसे पकाए, मिश्रण के पूरी तरह पकने के बाद इसका सेवन करें, वही कुछ दिन लगातार इसका सेवन करने से आप इस तरह की समस्या से खुद का बचाव कर सकते है और मर्दाना ताकत में भी आपके इजाफा होगा।
  • मर्दाना कमजोरी की परेशानी से मुक्ति पाने के लिए प्याज का रस, अदरक का रस, शहद तथा घी का भी आप प्रयोग कर सकते है, मर्दाना कमजोरी की परेशानी को दूर करने के लिए इन चारों को मिला लें और इस रस का सेवन करें। 30 से 35 दिनों तक लगातार सेवन करने से पुरुष को इस समस्या से छुटकारा आसानी से मिल जाता है।
  • मर्दाना कमजोरी की समस्या को दूर करने के लिए आप नारियल के चूरे का, बरगद के दूध का, शहद का और चीनी का भी प्रयोग कर सकते है, वहीं इस उपाय को करने के लिए नारियल का चुरा लें और उसमें 6 या 7 बरगद के दूध की बूंद मिला लें, अब इस मिश्रण में 3 य़ा 4 चम्मच शहद डालें और अच्छी तरह से मिला लें, अब इस मिश्रण का सेवन करें। 
  • पर ध्यान रहें किसी भी तरह के उपाय को अपनाने से पहले एक बार इन आयुर्वेदिक औषधियों को लेने के बारे में बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

सुझाव :

किसी भी तरह की दवाई का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टरी सलाह बहुत जरूरी है, वहीं अगर आप चाहें अपने मर्दाना ताकत को बढ़ाने के बारे में तो इसके लिए आप इसका इलाज संजीवनी हेल्थ सेंटर से भी करवा सकते है।