सेक्स के प्रति दिलचस्पी ना होने के क्या है – लक्षण, कारण, इलाज, दवा व उपाय !

Ayurvedic-Herbs-That-Works-To-Boost-Sexual-Health-1

सेक्स की चाहत तो हर शादीशुदा जोड़ों में होती है, पर कई बार ये चाहत लोगों में ख़त्म होने जैसी नज़र आ रहीं है, पर ये चाहत ख़त्म होने के पीछे क्या कारण हो सकते है और इसके इलाज क्या है साथ ही इसके लक्षणों के माध्यम से हम कैसे खुद में सेक्स के प्रति रूचि को जगा सकते है, तो चलिए एक नज़र सेक्स के प्रति रूचि को कैसे बढ़ाए इसकी तरफ भी डालते है ;

सेक्स के प्रति इच्छा में कमी के क्या कारण है ?

  • इसके पहले कारण में मानसिक स्वास्थ्य का ठीक न रहना शामिल है।
  • तनाव में रहने वाले व्यक्ति में भी सेक्स के प्रति दिलचस्पी घट सकती है।
  • शराब का अत्यधिक सेवन करने वालों में भी सेक्स के प्रति दिलचस्पी घट सकती है।
  • स्तनपान करवाने की वजह से भी व्यक्ति में सेक्स के दौरान रूचि कम नज़र आती है।
  • शारीरिक तौर पर थकान महसूस करने वाले भी इस तरह की समस्या का सामना कर सकते है।
  • बच्चे को जन्म देने के डर से भी व्यक्ति में संभोग के दौरान रूचि कम दिखाई देने लगती है।
  • हार्मोन्स का असंतुलन होने से संभोग न कर पाना भी इसके एक कारण में शामिल है।

यदि आपमें भी संभोग के ऐसे कारण नज़र आने लगे तो इससे बचाव के लिए आपको आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट से जरूर सलाह लेना चाहिए।

क्या है संभोग के प्रति अरुचि ?

  • संभोग के प्रति इच्छा कम होने की समस्या को अंग्रेजी में सेक्सुअल एनोरेक्सिया के नाम से जाना जाता है। 
  • बहुत से लोगों में सेक्स करने की इच्छा होती है लेकिन उनकी साथी का साथ नहीं मिल पाता है, इस वजह से व्यक्ति तनाव में होने लगता है। हालांकि कुछ ऐसे भी जोड़े है, जिनमे दोनों में ही संभोग के प्रति रूचि बहुत कम हो जाती है। 
  • सेक्स के प्रति बिलकुल भी इंट्रेस्ट न होने को संभोग के प्रति अरुचि के नाम से जाना जाता है।

सेक्स के प्रति दिलचस्पी क्यों नहीं है, इसके बारे में जानने के लिए आप बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर से भी सलाह लें सकते है, क्युकि आयुर्वेद में भी ऐसे बहुत से उपचार मौजूद है, जो आपके मन में सेक्स करने की जिज्ञासा को जगाते है।

सेक्स के प्रति अरुचि के क्या लक्षण नज़र आते है ? 

  • यौन संबंध बनाने में भय का सामना करना।
  • यौन संबंध के दौरान कोई पुरानी घटना का याद आना।
  • यौन रोग होने का जोखिम लगना। 
  • सेक्स करने में शर्मिदगी महसूस करना।
  • सेक्स से जुडी बातें बोलने या सुनने में हिचकिचाना।
  • अपने साथी से प्रेम संबंध बनाने में असमर्थ हो जाना।
  • हालांकि सेक्सुअल एनोरेक्सिया से पीड़ित लोगों की समस्या बहुत अधिक गंभीर नहीं होती है, वह देर से ही सही लेकिन अपने रिश्ते बनाने में सफल हो जाते है। 

इसके लक्षण ज्यादा गंभीर होने पर आप इसके इलाज के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक क्लिनिक का चयन भी कर सकते है।

सेक्स के प्रति दिलचस्पी दिलाने के लिए कौन-से इलाज है कारगर ?

  • कुछ लोगो में संभोग की कमी हार्मोन्स के असंतुलन के कारण हो सकती है, इसे ठीक करने के लिए चिकित्सक कुछ दवाइयां लेने की सलाह व हार्मोन्स थेरेपी दे सकते है। कुछ वयस्कों में टेस्टोरोजन के स्तर में कमी होने से सेक्स के प्रति अधिक प्रभावित नहीं हो पाते है जिसके कारण संभोग की इच्छा नहीं करते है। 
  • कुछ महिला में मेनोपॉज की स्थिति होने पर सेक्स के प्रति अरुचि होने लगती है, इसका मुख्य कारण हार्मोन्स की कमी होती है, इसलिए चिकित्सक हार्मोन्स रिप्लेसमेंट थेरेपी द्वारा इलाज करते है।
  • कुछ मरीज भावनात्क रूप से कमजोर होते है, इस वजह से अपने रिश्ते को ठीक नहीं कर पाते है और रिश्ते में दरार पड़ जाती है। चिकिस्तक थेरेपी के माध्यम से मरीज को विश्वास दिलाकर उनकी हिम्मत को बढ़ाया जाता है।

सेक्स के प्रति रूचि लाने के लिए कौन-से आयुर्वेदिक उपाय है कारगर ?

  • पहली आयुर्वेदिक औषधि है अश्वगंधा, इसका सेवन अगर आप रोजाना करते है तो आपकी सेक्स के प्रति रूचि अपने आप जाग जाती है। 
  • शिलाजीत का सेवन करने से भी आप अपनी सेक्स लाइफ को बेहतरीन बना सकते है। 
  • शतावरी भी एक बेहतरीन सेक्स बढ़ाने की आयुर्वेदिक औषधि में से एक है। 
  • गोक्षुरा और केसर का सेवन करने से भी आप अपनी सेक्स लाइफ को काफी अच्छा बना सकते है।

सुझाव :

आयुर्वेदिक दवाइयों या उपाय का चयन करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श लें। 

सेक्स के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक सेंटर !

अगर आप वाकई सेक्स के प्रति अपनी दिलचस्पी को बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको संजीवनी हेल्थ सेंटर का चयन करना चाहिए।