हस्तमैथुन की वजह से पुरुषों के शरीर में आई शारीरिक कमजोरी को कैसे ठीक करें ?

हस्तमैथुन-के-कारण-किस-तरह-की-शारीरिक-कमजोरी-करती-है-परेशान

Loading

हस्तमैथुन सेल्फ सेक्स या मास्टरबेशन पुरुषो के द्वारा खुद को तसल्ली देने के लिए किया जाता है पर वे इस बात से अंजान होते है की आज कुछ देर का सुख कल के लिए काफी खतरा हो सकता है। इसके अलावा हस्तमैथुन करने से उनके शरीर में काफी कमजोरी भी आ जाती है, जिस कारण वो काफी परेशान हो जाते है तो वही आज के लेख में हम बात करेंगे की ऐसे कौन-से उपाय है जिसको अपना कर आप हस्तमैथुन के कारण उत्पन्न हुई कमजोरी से राहत पा सकते है ;

क्या है हस्तमैथुन की समस्या ?

  • हस्तमैथुन जिसे सेल्फ सेक्स या मास्टरबेशन के नाम से भी जाना जाता है। और ये प्रक्रिया अक्सर पुरुषों के द्वारा आत्म-सुख प्राप्ति के लिए किया जाता है। 
  • वही रोजाना हस्तमैथुन करने से पेनाइल इंजरी हो सकती है। इसके अलावा हाथ का उपयोग करने या जननांगों को रगड़ने से चोट और घाव हो सकते हैं। 
  • हस्तमैथुन करने से व्यक्ति को काफी परेशानी आती है जैसे, ऐसा करके वो आत्म-सुख की प्राप्ति तो आसानी से कर लेते है पर बाद में यही आत्म-सुख शरीर में थकान की महत्वपूर्ण वजह बनती है।
  • एक अध्ययन के अनुसार ये बात भी सामने आई है की, हफ्ते में पांच बार से अधिक हस्तमैथुन करने से प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है।
  • एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस आदत से किसी व्यक्ति के रोजाना कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो सकते है।
  • ज्यादा हस्तमैथुन करने से सेक्सुअल सेंसिटिविटी कम हो सकती है।
See also  Vajikarana Therapy: An Ayurvedic Treatment For Sexual Disorder

अगर ज्यादा हस्तमैथुन की वजह से आपके शरीर में कमजोरी आ गई है तो इससे बचाव के लिए आपको “आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट” के संपर्क में आना चाहिए।

हस्तमैथुन करने से क्या होता है ?

  • हस्तमैथुन करना सामान्य और स्वस्थ माना जाता है। 
  • आपको सेक्सुअली क्या पसन्द है ये इसका पता लगाने में मदद करता है। 
  • यह अन्य तरह से सेक्स से बिलकुल सुरक्षित माना जाता है। 
  • यह सेक्सुअल टेंशन मुक्त करने में आपकी सहायता करता है। 
  • यह आपके शरीर को खुशी वाले हॉर्मोन का निर्माण करने में योगदान देता है। 

अगर आपको बिलकुल भी  नहीं पता की हस्तमैथुन करने से क्या होता है तो इसे जानने के लिए “बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर” से संपर्क करें।

See also  What is the problem with nightfall? What are the ways to stop it naturally?

हस्तमैथुन को कम करने के लिए क्या करें ?

  • दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति को मजबूत रखें। 
  • एक अच्छी और मजबूत समझ को विकसित करें। 
  • हस्तमैथुन से छुटकारा पाने की गलतफहमियां से खुद का बचाव करें।  
  • अगर आप भी चाहते है की आपकी ये गन्दी लत छूट जाए तो इसके लिए आपको “बेस्ट आयुर्वेदिक क्लिनिक” के संपर्क में आना चाहिए।

हस्तमैथुन की आदत को कम करवाने के लिए बेस्ट सेंटर व हॉस्पिटल ?

  • अगर आप चाहते है, की आपकी हस्तमैथुन करने की गन्दी आदत हमेशा के लिए ख़त्म हो जाए तो इसके लिए आपको “संजीवनी हेल्थ सेंटर” के बेस्ट सेक्सोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए।  
  • इसके अलावा हस्तमैथुन एक बुरी लत है इसके बारे में तो आप जान ही चुके है इसलिए अगर आप चाहते है की आप शारीरिक रूप से बिलकुल स्वास्थ्य रहें तो इसके लिए आज से ही इस लत को खुद से बाहर निकाल फेंके। 
See also  Modern Techniques To Treat The Sex Addiction Effectively

निष्कर्ष :

  • हस्तमैथुन की गन्दी आदत के कारण व्यक्ति को कई तरह की समस्या का सामना करना पडता है, पर इस समस्या से कैसे आप खुद को बाहर निकाल सकते है इसके बारे में हम आपको उपरोक्त बता ही चुके है।