अधिक पोर्न देखने से भी हो सकता है इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या,जाइये क्या है कारण और कैसे करें बचाव

Find The Perfect Solution For Your Sexual Problems With The Best Sexologist Dr. SS Jawahar

जीवन में एक पुरुष खुद को खुश रखने के लिए कई तरीके अपनाता है, खासकर अपनी सेक्सुअल लाइफ को वह बहुत अहम देते है | हाल ही में आये एक शोध से पता चला कि जो पुरुष लगातार पोर्न देखते है, उनमे इरेक्टाइल डिसफंक्शन का खतरा सबसे अधिक होता है | यह समस्या नपुंसकता का पहला चरण है जिसमें संभोग के दौरान  लिंग इरेक्शन प्राप्त करने में असमर्थ हो जाते है, जिस वजह से यह शीघ्रपतन का शिकार भी हो जाते है | 

संजीवनी हेल्थ सेंटर के सीनियर डॉक्टर एस.एस जवाहर जो की सेक्सोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट है, उनके अनुसार यह समस्या पुरुषों के लापरवाही की वजह से उत्पन्न होती है,क्योंकि अधिक शराब का सेवन करना या लगातार पोर्न वीडियो देखना या प्रतिलेखन पड़ने वाले इस समस्या को बढ़ावा देने में सक्षम होते है | 

इरेक्टाइल डिसफंक्शन जिसे स्तंभ दोष भी कहा जाता है, यह समस्या उत्पन्न तब होती है जब पुरुष का लिंग इरेक्शन प्राप्त करने में असमर्थ हो जाता है या फिर प्राप्त समय तक स्तम्भ को बरकरार नहीं रख पता | इसके कई कारण हो सकते है जैसे की शराब का अधिक मात्रा में सेवन करना, लगातार पोर्न वीडियो देखना, डिप्रेशन या तनाव में रहना, दवाइयों से दुष्प्रभाव होने आदि |   

सीनियर डॉक्टर एस.एस जवाहर का कहना है कि इस समस्या से बचाव के लिए आपको अपने शरीर को हेल्दी और फिट रखने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें या फिर प्रतिदिन सैर करना चाहिए, नशीली पदार्थों का सेवन बिलकुल न करे, पौष्टिक आहार को अपने भोजन में शामिल करें, अपने मोटापे को कम करने की कोशिश करें आदि | 

इस समस्या से जुड़ी सलाह लेने के लिए आप संजीवनी हेल्थ सेंटर का चयन कर सकते है |