क्या है स्तंभन या नपुंसकता दोष को दूर करने के घरेलू, आयुर्वेदिक और एलोपैथिक इलाज ?

नपुंसकता-को-दूर-करने-के-लिए-कौन-से-इलाज-है-सहायक

स्तंभन दोष या जिसे नपुंसकता का दोष भी कहा जाता है और ये समस्या पुरुषों में काफी जटिल रूप में पाई जाती है। इसके अलावा कभी-कभी ये समस्या महिलाओं में भी देखने को मिल जाती है पर इस समस्या से पुरुष वर्ग ज्यादा परेशान है। फिर वही बहुत से पुरुष वर्गों में ये बात भी जरूर घूम रही होगी की आखिर ये समस्या क्यों होती है और इस समस्या से हम कैसे खुद का बचाव कर सकते है और इसके लिए कौन-सी दवाई का प्रयोग करना चाहिए। अगर आप जानना चाहते है कि कैसे इस समस्या से हम निजात पा सकते है तो इसके लिए अर्टिकलर को अंत तक जरूर से पढ़े ;

स्तंभन दोष या नपुंसकता के क्या कारण है ?

स्तंभन दोष या नपुंसकता के दो तरह के कारण शामिल है, जिसमे से पहला कारण शारीरिक और दूसरा मानसिक है ;

  • तो वही स्तंभन दोष या नपुंसकता के “शारीरिक कारणों” की अगर बात करें तो इसमें, 
  • लिंग की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ने लगती है तब यह समस्या उत्पन होती है, और रक्त वाहिकाएं सिकुड़ने के कारण हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज हो सकती है।
  • हॉर्मोन में गड़बड़ी या किसी प्रकार की समस्या का होना।
  • तो वही “मानसिक कारणों” की बात करें तो इसमें :
  • चिंता और डिप्रेशन शामिल है।

नपुंसकता दोष के कारण ज्यादा गंभीर है तो इससे निजात पाने के लिए आप बेस्ट आयुर्वेदिक क्लिनिक का चयन कर सकते है।

स्तंभन दोष या नपुंसकता क्या है ?

  • नपुंसकता की समस्या सामान्यतः तब होती है, जब पुरुष सेक्स करने के लिए स्वंय को पूरी तरह तैयार नहीं कर पाते है यानि उसका वीर्य निकलने में परेशानी होती है, वही ऐसा कभी-कभी होने पर कोई परेशानी वाली बात नहीं है पर ऐसा अगर हमेशा होता है तो यह चिंता वाली बात हो सकती है।  

स्तंभन दोष या नपुंसकता के लक्षण क्या है ?

स्तंभन दोष या नपुंसकता से निजात पाने के लिए कौन-सी दवाई है बेहतर ?

स्तंभन दोष को दूर करने के लिए घरेलू, आयुर्वेदिक, एलोपैथिक दवाई काफी बेहतरीन मानी जाती है और ये कैसे अच्छी मानी जाती है के बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;

तो बात करते है आयुर्वेदिक दवाई की तो इसमें आपको,

  • गोक्षुरा, तुलसी के बीज, सफ़ेद मुसली, शतावरी और अश्वगंधा का सेवन करना है 
  • इन दवाइयों का सेवन कैसे करना है इसके बारे में जानने के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर का चयन जरूर करें, ताकि ये डॉक्टर आपको बता सके की कितनी मात्रा में आपको इन आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन करना है। 

तो बात करें घरेलू इलाज की तो इसमें आपको,

  • लहसुन, प्याज, गाजर, शतावरी और दाल चीनी चाय का सेवन करें और इसका इस्तेमाल करें जिससे आपको काफी आराम मिलेगा।

एलोपैथिक दवाई कैसे नपुंसकता दोष को ख़त्म करने में है सहायक, तो बात करें,

  • अवनाफिल, सिल्डेनाफिल और तदलाफिल दवाई की तो ये काफी अच्छी मानी जाती है, नपुंसकता दोष को ख़त्म करने के लिए। 

अगर आपको भी नपुंसकता दोष का इलाज करवाना है तो इसके इलाज के लिए आपको संजीवनी हेल्थ केयर सेंटर का चयन करना चाहिए। 

निष्कर्ष :

स्तंभन या नपुंसकता दोष काफी गंभीर समस्या है इसलिए अगर आप इस समस्या से निजात पाना चाहते है तो इसके लिए उपरोक्त दवाइयों का सेवन जरूर से करें पर इन दवाइयों को अपनी मर्ज़ी से न लें।